जयपुर में पार्क के बाहर महिला की चेन लूटी, VIDEO:कार में बैठते समय झपट्टा मारा, बाइक से भागे बदमाश को पीछा कर पकड़ा
जयपुर में पब्लिक पार्क के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार में बैठते समय झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाश उसके गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पीछा कर चेन स्नेचर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में यूज बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने के साथ फरार साथी की तलाश कर रही है। कार में बैठते समय झपट्टा मारा डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया- मानसरोवर इलाके में अहिन्या पार्क के पास रहने वाली महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। 29 दिसम्बर को दोपहर करीब 3 बजे वह बाजार जाने के लिए निकली थी। कार बैक करते समय पार्क के बाहर दो लड़के बाइक लेकर खड़े थे। कार में बैठते समय एक लड़के ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली। चेन तोड़कर पैदल भागे बदमाश को देखकर उसके साथी पीछे-पीछे बाइक लेकर निकल गया। सीसीटीवी में हुई बदमाशों की पहचान शोर मचाकर पीछा करने पर चेन स्नेचिंग कर भागे दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने CCTV फुटेजों को खंगाला, जिसमें चेन स्नेचरों की करतूत कैद मिली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पीछा कर चेन स्नेचिंग के मामले में बदमाश अनिल महावर (24) निवासी टोडाभीम करौली हाल जगन्नाथपुरी शिप्रापथ को अरेस्ट किया। जिसके कब्जे से वारदात में यूज बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस पूछताछ के साथ ही फरार साथी बदमाश की तलाश कर रही है। तस्वीरों में समझिए पूरी वारदात...महिला --- ये खबर भी पढ़ें जयपुर में जनता की नहीं हो रही सुनवाई:कचरा, टूटी सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइट और गंदगी से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। कचरे के ढेर, टूटी सड़कें, बिजली व्यवस्था की खामियां और गंदगी के बीच शहरवासी नारकीय हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं।हालात ये हैं कि कई इलाकों में सड़कों पर गड्ढे और पानी भराव के कारण लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है (पूरी खबर पढ़ें)