उदयपुर में एक रात में सात जगह टूटे ताले, VIDEO:CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत, तालाब की ओर भागे, गोगुंदा पुलिस तलाश में जुटी
उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने जमकर हंगामा किया। चोरों ने एक ही रात में सात जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दो जगह से करीब 15 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए और बाकी परचूनी सामान ले गए। चोरी की वारदात करते समय एक नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि इस दुकान में चोर कामयाब रहा। गोगुंदा कस्बे के मुख्य स्टैंड पर नकाबपोश चोरों ने तीन दुकानों, तीन हाथ लारियों(हाथ ठेला) और सूने मकान को निशाना बनाया। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। देखिए, मामले से जुड़ी PHOTOS देर रात करीब 1:30 बजे चोर बस स्टैंड पहुंचे। जहां सबसे पहले खूबीलाल पुत्र भगवान लाल तेली की दुकान का ताला तोड़ा। इसके बाद राम सिंह राजपूत की किराना दुकान और पास ही स्थित ओम जनरल स्टोर के ताले तोड़े गए। फिर चोर स्कूल के बाहर लगी हाथ लारियों की ओर पहुंचे। जहां उन्होंने रोशन वेद की दुकान के सामने लगी आलू-पराठा विक्रेता सोहनलाल गणेश लाल लोहार की हाथ लारी का ताला तोड़ा। इसके बाद पास ही भेरूसिंह की चाय की लारी का ताला तोड़कर चोरी की। परचून के सामान के साथ नकदी भी ले गए चोर दुकानदार समद खां ने बताया कि मेरी दुकान से चोर करीब 12 से 13 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि पास की दुकानों से चोर परचूनी सामान चोरी कर ले गए। घटना में सामने आया कि दो दुकानों से करीब 15 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ और बाकी दुकानों से परचूनी सामान चोरी हुआ है। इसके बाद चोर तालाब की ओर भाग गए, जहां उन्होंने मोतीलाल प्रजापत के सूने मकान के ताले तोड़े। चोरों ने एक ही रात में एक साथ सात स्थानों पर चोरी की वारदात से कस्बे में दहशत का माहौल बना दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों की ओर से गोगुंदा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि चोरी की जानकारी आते ही टीम ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर एएसआई नंदलाल नागदा और विनेश कुमार को मौके पर भेजा। मौके के सीसीटीवी आदि को खंगाले और उसी के आधार पर चोरी को लेकर जांच की जा रही है। इनपुट : गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा