न्यू ईयर पर श्रीसांवलियाजी में VIP दर्शन बंद रहेंगे:ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी
न्यू ईयर के मौके पर मंडफिया स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में देश– प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने इसकी तैयारी की है। हर साल नए साल पर सांवलियाजी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और इस बार भी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा, यातायात और दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। उद्देश्य यही है कि श्रद्धालु शांति और सुविधा के साथ भगवान श्री सांवलियाजी के दर्शन कर सकें और किसी भी तरह की अव्यवस्था या परेशानी न हो। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालु निश्चिंत होकर दर्शन कर सकें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। मंदिर परिसर, मुख्य सड़कों, पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड, नाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी और जवान लगातार तैनात रहेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है तथा श्रद्धालुओं के लिए एंट्री और एग्जिट के अलग–अलग रास्ते तय किए गए हैं, जिससे भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो और दर्शन सुगमता से हो सकें। सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, ताकि जेबकतरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मंडफिया और जिला पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखा गया है और क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीसीटीवी, ड्रोन और सेक्टर व्यवस्था से कड़ी निगरानी सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मीरा सर्किल, मंदिर परिसर और भादसोड़ा बायपास नाका जैसे प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से भीड़ और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। पूरे क्षेत्र को दो सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर–1 में मुख्य मंदिर परिसर और विभिन्न नाकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के पास रहेगी। वहीं सेक्टर–2 में यातायात, पार्किंग, डायवर्जन और नाकों की जिम्मेदारी एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ संभालेंगे। इनके सहयोग के लिए डीएसपी भदेसर विनोद लखेरा और थाना अधिकारी मंडफिया गोकुल डांगी को उपनिरीक्षक स्तर पर प्रभारी बनाया गया है। कुल मिलाकर 250 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा, यातायात और कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगाए गए हैं, जबकि प्रशासनिक सहयोग के लिए सेक्टरवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। यातायात और पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था नए साल के दौरान भारी भीड़ और गाड़ियों को देखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। अलग–अलग दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के गाड़ियों के लिए अलग–अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। उदयपुर, मंगलवाड़ और भादसोड़ा चौराहे की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग बालिका छात्रावास और रेफरल हॉस्पिटल परिसर में रहेगी। घोड़ाखेड़ा होकर मंगलवाड़, आकोला और उदयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया के खेल मैदान में पार्क किया जाएगा। चित्तौड़गढ़, नरबदिया और कुरेठा गांव की तरफ से आने वाले गाड़ियों के लिए आक्या पेट्रोल पंप के पास पार्किंग तय की गई है। भदेसर की ओर से आने वाले वाहन भदेसर रोड बायपास के रिंग रोड पर, रामलाल गाडरी के कुएं के पास पार्क होंगे। चिकारड़ा, आवरी माता और मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गोकुल विश्रांति गृह और उसके सामने स्थित पार्किंग का उपयोग किया जाएगा। इन पार्किंग स्थलों के भर जाने पर पूजा पैलेस चौराहे से गाड़ियों को रिंग रोड बायपास स्थित रिजर्व पार्किंग में भेजा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और यातायात पुलिस लगातार निगरानी करेगी, ताकि जाम की स्थिति न बने। VIP दर्शन भी रहेंगे बंद श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं का प्रवेश मीरा सर्किल से और निकासी यशोदा विहार चौक से करवाई जाएगी। भीड़ ज्यादा होने के कारण इस अवधि में वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। मंदिर मंडल द्वारा किसी भी प्रकार के विशेष या विशिष्ट दर्शन पर भी पूर्ण रोक लगा दी गई है। सुरक्षा कारणों से मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाना तथा फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। जूता स्टैंड का उपयोग अनिवार्य रहेगा और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे कीमती सामान अपने साथ न लाएं। जिग–जैग लाइनों में होगी पानी की व्यवस्था सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी निगरानी के साथ–साथ जिग–जैग लाइनों में पानी की व्यवस्था की गई है। सर्दी को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है और पर्याप्त संख्या में मोबाइल बायो–टॉयलेट्स लगाए गए हैं। सुरक्षा के तहत मंदिर प्रशासन के लगभग 1000 सुरक्षाकर्मी और जिला पुलिस के करीब 400 जवान तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लगाया गया है और पांच एलईडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नववर्ष के स्वागत में मंदिर परिसर को भव्य पुष्प सज्जा से सजाया गया है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक और उत्सव का विशेष अनुभव मिल सके।