झालावाड़ में 17 जनवरी से सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता:बालक-बालिका वर्ग की 35वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी
झालावाड़ में 17 और 18 जनवरी को 35वीं जिला स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता झालावाड़ जिला खो-खो संघ के देखरेख में राजकीय विजय राजे सिंधिया खेल संकुल के मैदान पर होगी। जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बलवीर प्रजापति और सचिव डॉ. अलीम बैग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और चार पासपोर्ट साइज फोटो की छायाप्रति जमा कराना अनिवार्य होगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि शरीफ खान, विशाल चौधरी और विनोद खरनिवाल के पास जमा करवा सकती हैं। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिला सब जूनियर टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम आगामी 27 से 29 जनवरी तक खाटूश्याम जी (जिला सीकर) में होने वाली 35वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
झालावाड़ में 17 और 18 जनवरी को 35वीं जिला स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता झालावाड़ जिला खो-खो संघ के देखरेख में राजकीय विजय राजे सिंधिया खेल संकुल के मैदान पर होगी।
.
जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बलवीर प्रजापति और सचिव डॉ. अलीम बैग ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और चार पासपोर्ट साइज फोटो की छायाप्रति जमा कराना अनिवार्य होगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि शरीफ खान, विशाल चौधरी और विनोद खरनिवाल के पास जमा करवा सकती हैं।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिला सब जूनियर टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम आगामी 27 से 29 जनवरी तक खाटूश्याम जी (जिला सीकर) में होने वाली 35वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।