सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.60 लाख ठगे:वेयरहाउस में काम दिलाने का किया था वादा,साफ-सफाई का काम कर गुजारा किया
सीकर के जाजोद पुलिस थाने में सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एजेंट ने सिंगापुर में वेयरहाउस असिस्टेंट की नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ले लिए। लेकिन युवक को वहां पर कोई भी नौकरी नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी में वेयरहाउस असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया सीकर के जाजोद पुलिस थाने में उदयपुरा निवासी कैलाश चंद यादव ने कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके एक परिचित ने हरियाणा निवासी सुमित कुमार से उसकी जान-पहचान करवाई थी। सुमित कुमार ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। कैलाश को भी सिंगापुर में अच्छी नौकरी दिलवा देगा। इसके बदले 3.60 लाख रुपए लगेंगे। सुमित ने कैलाश को कहा कि वह उसे सिंगापुर में एक कंपनी में वेयरहाउस असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगवा देगा। सिंगापुर पहुंचकर पता चला ऐसा कोई कंपनी ही नहीं है सुमित ने कैलाश को सिंगापुर भिजवा दिया। लेकिन वहां जाने पर कैलाश को पता चला कि जिस कंपनी का नाम लेकर सुमित ने उसे भेजा वहां पर तो वह कंपनी है ही नहीं। ऐसे में कैलाश ने सुमित से बात की तो सुमित ने कहा कि उससे गलती हो गई है। मैं तुम्हें खाने-पीने का खर्चा भेज देता और दूसरी कंपनी में नौकरी लगवा देता हूं। करीब एक महीना निकल गया लेकिन सुमित ने कैलाश की नौकरी नहीं लगवाई। इसके बाद धीरे-धीरे सुमित ने कैलाश के अकाउंट में करीब 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कैलाश ने वहां पर साफ सफाई का काम करके और घरवालों से रुपए मंगवाकर अपना गुजारा किया। इसके बाद कैलाश ने वापस सुमित से बात की तो सुमित ने कहा कि तुम्हारा नुकसान नहीं होने दूंगा। फिर थोड़े रुपए और कैलाश के अकाउंट में ट्रांसफर किए। आखिर में कह दिया कि आप चाहे मुकदमा करो या कुछ भी करो मैं पैसे वापस नहीं दूंगा। फिलहाल कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह खबर भी पढ़ें : विदेश में नौकरी के लिए रूस भेजा,फिर कमरे में रखा:खाना नहीं दिया, पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया रूस में नौकरी लगवाने के नाम पर सीकर के युवक से 4.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने रुपए लेकर युवक को रूस भेज दिया। वहां पर उसे कोई नौकरी नहीं मिली। युवक को एक कमरे में रखा,जहां उसे खाना भी नहीं दिया जाता। रूस की पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)