5वीं तक के स्टूडेंट की 12 जनवरी तक छुट्टियां:परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी, टीचर्स नियमित आएंगे
पाली जिले में तेज सर्दी को देखते हुए कक्षा पांचवीं तक के स्टूडेंट्स की स्कूल छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जिला कलक्टर के आदेश अनुसार अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12 जनवरी 2026 तक कक्षा पांच तक के स्टूडेंट्स स्कूल नहीं आएंगे। यह निर्णय सर्द मौसम के चलते लिया गया है। हालांकि इस अवधि में टीचर्स नियमित रूप से स्कूल आएंगे और पहले से तय परीक्षाएं यथावत संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही जो परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी। पहले 6 से 8 जनवरी तक थीं छुट्टियां जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि पहले सर्दी को देखते हुए 6 से 8 जनवरी तक कक्षा पांच तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल छुट्टियां घोषित की गई थीं। मौसम में लगातार बढ़ती सर्दी के कारण अब छुट्टियों की अवधि को आगे बढ़ाया गया है। अब 9 से 12 जनवरी तक नहीं आएंगे स्टूडेंट्स जिला प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांच तक के स्टूडेंट्स स्कूल नहीं आएंगे। यह आदेश पूरे जिले में समान रूप से लागू रहेगा। टीचर्स नियमित आएंगे, परीक्षाएं होंगी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों के दौरान टीचर्स नियमित रूप से स्कूल आएंगे। इसके साथ ही जो परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी। आदेश की पालना के निर्देश जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों में आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं। उल्लंघन पर होगी कार्रवाई आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी राजकीय या गैर-राजकीय स्कूल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पाली में तेज सर्दी को देखते हुए अब कक्षा 5वीं तक के स्टूडेंट की छुट्टियां बढ़ाकर 12 जनवरी तक कर दी गई है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू रहेगा।