खैरथल-तिजारा पुलिस में 74 नए जवान शामिल होंगे:कानून-व्यवस्था होगी मजबूत, फरवरी में होगी तैनाती
खैरथल-तिजारा जिले की पुलिस व्यवस्था को जल्द ही नई मजबूती मिलेगी। जिले के पुलिस बेड़े में 74 नए जवानों की तैनाती की जाएगी, जिससे कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत अब तक 64 जवान पुलिस लाइन में शामिल हो चुके हैं। इन सभी का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य आवश्यक जांच प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। इनमें 7 महिला और 57 पुरुष जवान शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल प्रभारी जया कुमारी ने बताया कि नवचयनित जवानों को पुलिस लाइन में नियमित अभ्यास और प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे पुलिस कार्यों में दक्ष बन सकें। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को जयपुर में सभी जवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद 20 दिन का बेसिक प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत फरवरी माह में इन्हें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औपचारिक रूप से तैनात किया जाएगा। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इन नई भर्तियों से जिले में अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
खैरथल-तिजारा जिले की पुलिस व्यवस्था को जल्द ही नई मजबूती मिलेगी। जिले के पुलिस बेड़े में 74 नए जवानों की तैनाती की जाएगी, जिससे कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
.
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत अब तक 64 जवान पुलिस लाइन में शामिल हो चुके हैं। इन सभी का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य आवश्यक जांच प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। इनमें 7 महिला और 57 पुरुष जवान शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल प्रभारी जया कुमारी ने बताया कि नवचयनित जवानों को पुलिस लाइन में नियमित अभ्यास और प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे पुलिस कार्यों में दक्ष बन सकें।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को जयपुर में सभी जवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद 20 दिन का बेसिक प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत फरवरी माह में इन्हें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औपचारिक रूप से तैनात किया जाएगा।
पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इन नई भर्तियों से जिले में अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।