पाली के आदिल ने मिस्टर जोधपुर में जीता गोल्ड मेडल:बॉडी-बिल्डिंग में 80 किलो वर्ग में पहला स्थान, ऑल ओवर में आदिल दूसरे स्थान पर
पाली के मोहम्मद आदिल रंगरेज ने जोधपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन की ओर से आयोजित 50वीं मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4 जनवरी 2026 को आयोजित प्रतियोगिता में आदिल ने 80 किलो भार वर्ग में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता, वहीं ऑल ओवर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 80 किलो वर्ग में पहला स्थान प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मोहम्मद आदिल रंगरेज ने 80 किलो भार वर्ग में संतुलित बॉडी, पोजिंग और फिटनेस के आधार पर निर्णायकों को प्रभावित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ऑल ओवर कैटेगरी में दूसरा स्थान आदिल ने अपनी कैटेगरी में गोल्ड जीतने के साथ-साथ ऑल ओवर वर्ग में भी भाग लिया। यहां उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिससे उनकी मेहनत और तैयारी का स्तर साफ नजर आया। पाली पहुंचने पर सम्मान समारोह प्रतियोगिता के बाद पाली लौटने पर इंडियन फिटनेस क्लब पाली में आदिल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कोच सैय्यद अमजद अली काजी ने आदिल की मेहनत, अनुशासन और नियमित अभ्यास की सराहना की। युवाओं के लिए प्रेरणा बने आदिल सम्मान समारोह में जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, कासिफ अली रंगरेज, मुनाजिर अली चूड़ीगर, मुर्तजा, यासीन शबावत, रिजवान चढ़वा, आबिद कुरैशी, आरिफ पिंजरा, फिरोज मीर और इमरान तंवर सहित कई लोगों ने आदिल को बधाई दी। सभी ने कहा कि आदिल की यह सफलता पाली के युवाओं के लिए प्रेरणा है और खेलों में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है।
जोधपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन की ओर से आयोजित 50वीं ‘मिस्टर जोधपुर’ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2026 में पाली के बॉडी बिल्डर मोहम्मद आदिल रंगरेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 4 जनवरी 2026 को हुई इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में आदिल ने 80 KG भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर पाली का नाम रोशन किया। आदिल की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ प्रतियोगिता के ‘ऑल ओवर’ वर्ग में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के बाद पाली पहुंचने पर मोहम्मद आदिल का ‘इंडियन फिटनेस क्लब’ पाली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोच सैय्यद अमजद अली काजी ने आदिल की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना की। इस अवसर पर जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, कासिफ अली रंगरेज, मुनाजिर अली चूड़ीगर, मुर्तजा, यासीन शबावत, रिजवान चढ़वा, आबिद कुरैशी, आरिफ पिंजरा, फिरोज मीर और इमरान तंवर सहित कई गणमान्य लोगों ने आदिल को बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।